सारणः छपरा में रमजान के अंतिम जुमा की नमाज (Alvida Juma Namaz of Ramzan in Chapra) अदा की गई. इस अवसर पर छपरा के सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने वाले नमाजियों की भारी भीड़ जमा रही. इसके पहले मौलाना साहब ने तकरीर में कहा कि रमजान की कितनी नेमतें हैं. उन्होंने रोजेदारों को हर एक जुमा के बारे में भी बताया. अपनी तकरीर में रमजान, नमाज और शबेकद्र का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें- नमाज के दौरान लाउडस्पीकर पर बजाए गाने, पुलिस सब इंस्पेक्टर पर केस
अमन और चैन की करते हैं दुआः गौरतलब है कि ईद के पहले एक महीने तक रमजान का पवित्र महीना रहता है. इस रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा उपवास रख कर अल्लाह से अपनी और अपने समाज और पूरे विश्व में अमन शांति और चैन बनी रहने की दुआएं की जाती हैं.
अलविदा जुमे की नमाजः रमजान के जुमे की नमाज का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि जुमे के दिन सप्ताह में एक दिन विशेष नमाज अदा की जाती है. रमजान के महीने के अंतिम शुक्रवार कारण आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP