छपरा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete liquor ban in Bihar) है. इसके बावूजद सूबे में शराब कारोबार का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. शराबबंदी कानून लागू कराने के लिए पुलिस सख्त है. सारण में शराब के धंधे पर लगाम लगाने और शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) को मशरक अंचल निरीक्षक कार्यालय में तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के गहराते संकट के बीच बिहार आ रही केंद्रीय टीम, जानिए वजह...
एंटी लिकर टास्क फोर्स वैज्ञानिक पद्धति से सूचना एकत्र कर शराब धंधेबाज व माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके साम्राज्य को खत्म करेगा. इसमें शामिल अधिकारी व जवान मशरक अंचल के क्षेत्र में पड़ने वाले मशरक, तरैया, पानापुर और इसुआपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे.
जरूरत पड़ने पर अकेले भी छापेमारी में कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें संबंधित थानेदार को अवगत करा देना होगा ताकि विशेष परिस्थिति में थाने से अतिरिक्त बल भेजा जा सके. इसकी कमान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा को सौंपी गई है. उन्होंने टास्क फोर्स में एक दारोगा मो. फूल हसन व जमादार अजय कुमार सिंह समेत 14 सिपाही व हवलदार को इसमें रखा गया है.
टास्क फोर्स में तेज-तर्रार अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया है. अनुभवी अफसरों को भी शामिल किया गया है ताकि इसका समुचित लाभ मिल सके. जवानों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है. जवान सादे लिबास और वर्दी दोनों परिस्थितियों में रहेंगे. जवान सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ शराब माफिया के अड्डे पर छापेमारी करेंगे.