सारण: छपरा के सारे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) आज अचानक एक साथ बंद हो गए. पेट्रोल लेने के लिए कई लोग एक पंप से दूसरे पंप का चक्कर काटते रहे. काफी परेशान होने के बाद भी छपरा के किसी भी पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिला. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण पंप वाले एक साथ पेट्रोल पंप को बंद कर चुके हैं. कई पेट्रोल पंप वालों ने कहा कि उनके पास सुबह से ही तेल नहीं है. जबकि कई ने मशीन खराब होने का बहाना किया.
यह भी पढ़ें- हम देते हैं नेपाल को तेल, फिर भी वहां सस्ता, यहां महंगा क्यों? समझिए
'यह सरकार की नाकामयाबी है. मैंने वह दौर भी देखा था, जब पेट्रोल 60 रुपए था. अब आधी कमाई तो बस पेट्रोल भरने में ही चली जाती है.'-सोनू, स्थानीय
'सुबह नौ बजे तक पेट्रोल था. उसके बाद नोजल काम नहीं किया. इस कारण पंप को बंद करना पड़ा.'-रोशन, पेट्रोल पंपकर्मी