बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एकमा विधानसभा सीट: सभी पार्टियों के जीत के अपने-अपने दावे, त्रिकोणीय दिख रही है लड़ाई

प्रथम चरण के चुनाव में अब एक ही दिन बाकी रह गए हैं. सभी पार्टियां जनता से लुभावने वादे और विकास की बात करके अपने हक में वोट की अपील कर रही है. वहीं, जदयू उम्मीदवार के रूप में धूमल सिंह की पत्नी सीता देवी ने कहा कि एकमा की जनता उनके साथ है और एकमा के लोग उन्हें जिताएंगे.

vvv
vv

By

Published : Oct 26, 2020, 10:56 AM IST

सारणःबिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार धुआंधार तरीके से हो रहा है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, सारण में 10 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से एकमा विधानसभा सीट भी है. जिस पर तमाम पार्टियां के अपने-अपने जीत के दावे हैं.

एकमा विधानसभा सीट से जदयू के वर्तमान बाहुबली विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह विधायक हैं. लेकिन इस बार विधायक खुद चुनाव नहीं लड़ कर अपनी पत्नी सीता देवी को यहां से चुनाव लड़वा रहे हैं. जदयू ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.

एकमा विधानसभा क्षेत्र

'एकमा के लोग हमें जिताएंगे'
धूमल सिंह एकमा विधानसभा से लगातार विधायक रहे हैं. जदयू उम्मीदवार के रूप में धूमल सिंह पत्नी सीता देवी ने कहा कि एकमा की जनता उनके साथ है और एकमा के लोग उन्हें जिताएंगे.

सीता देवी, जदयू उम्मीदवार

वहीं, इस बार राजद ने श्रीकांत यादव को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. लोजपा ने कल तक भाजपा से जुड़े रहे कामेश्वर सिंह मुन्ना को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां पर मुकाबला पूरी तरह से त्रिकोणीय नजर आ रहा है. सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.


'एकमा की जनता की मांग है कि कामेश्वर मुन्ना चुनाव लड़े. मैं जनता जनार्दन का आदेश मानकर चुनाव लड़ रहा हूं. मैं पिछला चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था और लगातार मैं क्षेत्र की सेवा में लगा हूं'-कामेश्वर सिंह मुन्ना, लोजपा प्रत्याशी

'क्षेत्र की स्थिति बड़ी खराब है. यहां के वर्तमान विधायक ने कभी इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया है. सड़कों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर है. आप जाकर सड़कों की स्थिति देख लें. मेरा पहला प्रयास होगा कि एकमा का पूरा विकास हो'-श्रीकांत यादव, राजद प्रत्याशी

10 नवंबर को होगा नेताओं की किस्मत का फैसला
वहीं, प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी मनीष मनोरंजन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ये है कि राजीनीति में स्वच्छ छवि के लोग आएं और क्षेत्र का विकास हो. राजनीति का सही मकसद आज बदल गया है.

बयान देते पार्टियों के नेता

बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. जिसमें 16 जिले की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. वहीं, दूसरे चरण 3 नवंबर को 17 जिले की 94 विधानसभा सीटों पर और तीसरे चरण 7 नवंबर को 15 जिले की 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. जबकि चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details