छपरा: बीते दिनों जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित युवा महोत्सव के निर्णायक मंडल से प्रसिद्ध रंगकर्मी अमियनाथ चटर्जी को मृत (Alive Theater Artist Declared Dead in Saran) बताकर नाम हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मंडल से एक रंगकर्मी के नाम हटाने के तरीके से कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर मृत बताकर एक रंगकर्मी को हटाने की नौबत क्यों आई.
इसे भी पढ़ें- सारण में नसबंदी के 10 साल बाद हुआ बच्चा, पिता ने सरकार से मांगा हर्जाना
इस मामले को लेकर साहित्यकार और समाजसेवी कश्मीरा सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था. ज्ञापन में कहा गया है कि जब वरिष्ठ कलाकार स्वस्थ और जीवित हैं तो किन परिस्थितियों में उन्हें मृत बताकर निर्णायक मंडल से बाहर कर दिया है. कश्मीरा सिंह ने दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.