छपराः बिहार के सारण में जहरीली शराबपीने से 22 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे सूबे में उथल-पुथल मचा दी है. वहीं जो लोग शराब पीने से अस्पताल में भर्ती हैं, उनलोगों ने शराब पीने की बात (alcoholics confessed to drinking in Chapra ) कबूली है. सभी लोगों को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें में कुछ की मौत हो गई तो कुछ का अभी भी इलाज चल रहा है और वे लोग खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंःशराबबंदी वाले बिहार में 22 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
शराब पीने के बाद अस्पताल में चल रहा इलाजः सदर अस्पताल छपरा में शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर भर्ती लोग इलाजरत हैं. इनमें से कुछ लोगों ने स्वीकार किया है कि उनकी ये हालत शराब पीने के बाद हुई है. घोघिया के रहने वाले एक युवक ने बताया कि गांव से ही पाॅलिथीन वाली शराब लिये थे. वही देसी शराब पीये और उसके बाद तबीयत खराब होने लगी. तब उसके परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.