बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करों का खेल: वाहन का पास बनवाकर कर रहे तस्करी, छपरा पुलिस का खुलासा

लॉकडाउन में शराब तस्करों का धंधा मंदा पड़ गया तो उन्होंने तस्करी के लिए एक अलग ही तरीका इजाद किया. ये वो तरीका था जिसे लॉकडाउन में लोग मरीज को कहीं लाने ले जाने के लिए करते हैं. तस्करों ने पहले पटना डीएम दफ्तर से कार का पास जारी करवाया. फिर उस कार का इस्तेमाल शराब की तस्करी में लगा दिया. इनकी ये तरकीब कामयाब हीने वाली थी कि तभी उनकी पोल खुल गई.

alcohal seized in chapra
alcohol seized in chapra

By

Published : May 24, 2021, 3:20 PM IST

छपरा: पुलिस ने कार रुकवाई तो अंदर से 208 पैक यानी लगभग 38 लीटर शराब बरामद हुई. मशरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से धंधेबाज को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में अवैध शराबके आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार को जांच के लिए रोका गया.

ये भी पढ़ें-शादी समारोह में लोजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई

अवैध शराब बरामद
तलाशी के दौरान कार की डिक्की से अवैध शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शख्स सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र मदारपुर गांव का कृष्णा राय है. वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है. वहीं जब्त कार पर पटना जिलाधिकारी के यहां से पास निर्गत है. जो यूपी के गोरखपुर से कोविड मरीज को लाने के लिए जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details