सारण (मांझी): बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मांझी थाना पुलिस ने शराब लदी मारुति कार समेत दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर बलिया जिले के रसड़ा के रहने वाले बताए जाते हैं. तस्करी में इस्तेमाल कार पर पुलिस का लोगो लगा है.
कार की गति देखकर वहां ड्यूटी पर तैनात पीएसआई अल्का सिन्हा ने शक के आधार पर गाड़ी रोका और जांच की. तस्कर कार की गेट के अंदर शराब छुपा कर रखे हुए थे. शराब मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. चकमा देने के लिए तस्करों ने कार पर पुलिस का लोगो लगा रखा था.
ये भी पढ़ें -'दावा नहीं सच्चाई है- बिहार कांग्रेस में होगी बड़ी टूट, मदन मोहन झा समेत 11 MLA छोड़ देंगे पार्टी'
तस्करों को भेजा गया जेल
'बुधवार को बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था. इस दौरान मारुति कार से अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों की पहचान यूपी के बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र निवासी घनश्याम सिंह के पुत्र अनंत सिंह और सत्येंद्र सिंह के पुत्र चंदन सिंह रूप में की गई है. गिरफ्तार दोनों तस्करों पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.'- ओम प्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष