सारणः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान जलाया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से भारी में शराब बरामद हुए हैं. सोमवार को पुलिस ने 302 लीटर विदेशी शराब, 146 स्प्रिट और 49 लीटर देसी शराब बरामद की है. वहीं, 28 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
सारणः वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद - vehicle checking in saran
सोमवार को वाहन जांच के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने 302 लीटर विदेशी शराब, 146 स्प्रिट और 49 लीटर देसी शराब बरामद की है.
वाहन जांच के दौरान 1,27,100 रुपया बरामद
मकेर थाना क्षेत्र से एसएसबी के जवानों ने वाहन जांच के दौरान 1,27,100 रुपया नगद बरामद किए है. इसके साथ ही 68 वाहनों से 58,000 रुपए जुर्माना वसूले गए हैं.
बढ़ गई है शराब की तस्करी
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 50 हजार रुपए से अधिक केश लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है. 50 हजार से ज्दाया रुपए के साथ पकड़े जाने पर पैसे को ब्योरो पेश करना पड़ेगा. वहीं, जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, शराब की तस्करी भी बढ़ रही है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब बरामद कर रही है और तस्करों पर कार्रवाई कर रही है.