छपराःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदऔर आरएसए के कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन भी कुलपति प्रोफेसर फारूक अली (Vice Chancellor Professor Farooq Ali) और परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह का विश्वविद्यालय कैंपस में घेराव (Protest Against JPU Vice Chancellor In Chapra) किया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बातें नहीं सुनी गईं, तो वो लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी, वही क्यों 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' में लगाने लगे डुबकी?
कुलपति का घेराव कर रहे छात्रों ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-20 और 2019-21 बीएड सत्र 2020-22 प्रथम खंड का रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है. जिसमें एक ही पेपर CC paper -1 में जानबूझकर प्रमोटेड कर दिया गया है. यूएमआईएस और विश्वविद्यालय की गलतियों के कारण रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. जिसकी जांच को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःSaran News: रजिस्ट्रार की रिपोर्ट से JPU के कुलपति को शो कॉज, 7 दिन के अंदर राजभवन ने मांगा जवाब