बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, DM से की न्याय की गुहार - छपरा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

छपरा के रोजा में वार्ड संख्या 44 के वार्ड पार्षद सविता देवी के कार्यालय में तीन व्यक्तियों ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से जनता लगातार प्रदर्शन कर रही है.

आक्रोशित लोगों ने डीएम के कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Aug 13, 2019, 7:23 PM IST

छपरा: छपरा के रोजा के वॉर्ड संख्या 44 की वॉर्ड पार्षद सविता देवी के कार्यालय में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है. इसको लेकर स्थानीय जनता लागातार धरणा और प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को हजारों की संख्या में लोगों ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. शहर के नगर पालिका चौक पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने एसपी और डीएम कार्यालय का घेराव किया और सरकार विरोधी नारे लगाये.

छपरा में आक्रोशित लोगों ने डीएम के कार्यालय का किया घेराव

वॉर्ड पार्षद सविता कुमारी को बर्खास्त करने की मांग
गौरतलब है कि छपरा के रोजा में वॉर्ड संख्या 44 की वॉर्ड पार्षद, सविता देवी के कार्यालय में तीन व्यक्तियों ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से जनता लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं आज निकाले गये प्रदर्शन में लोगों ने आरोपियों को फांसी और 44 नम्बर वार्ड पार्षद सविता कुमारी की बर्खास्त करने की मांग की. इस मार्च में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

डीएम के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि इस घटना में शामिल सभी तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अभी पीड़ित की हालत भी अब सामान्य बताई जा रही है. आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details