सारण: छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हो गए. लोगों ने छपरा-मर्हौरा और मशरख सड़क जाम कर दिया. साथ ही, बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
छपरा : सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम - agitation
छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया. उग्र लोगों ने बाद में सड़क जाम कर खूब प्रदर्शन किया.
बाइक पर चढ़ा ट्रक का अगला चक्का
मृतक की शिनाख्त मेहियद्दीन के रूप में हुई है. वह खैरा थाना क्षेत्र के बागरा गांव का निवासी था. वह अपने किसी काम से छपरा जा रहा था. तभी उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने मेहियद्दीन के बाइक को धक्का मार दिया. टक्कर में ट्रक का अगला चक्का बाइक पर चढ़ गया. जिससे मेहियद्दीन बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग
गुस्साए लोगों ने छपरा-मर्हौरा और मशरख सड़क जाम कर दिया. साथ ही, बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मर्हौरा और मशरख रोड पर यातायात का काफी दबाब बना रहता है. ऐसे में पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों से जाम हटाने की अपील की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.