बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : 'शादी कर फंस गए', 22 दिनों से स्कूल भवन में दूल्हा, दुल्हन और बाराती - chhapra news

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन जारी है. वहीं, लोगों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. छपरा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कोलकाता से बिहार शादी करने आया दूल्हा बारात सहित पिछले 22 दिनों से फंसा हुआ है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Apr 15, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 4:35 PM IST

छपरा: पश्चिम बंगाल के बंडील जक्सन से फिरोज अख्तर बिहार के सारण जिले के इनायतपुर गांव तो आए थे सेहरा बांधकर अपनी जीवनसंगिनी को साथ अपने घर ले जाने, लेकिन फिरोज शादी कर के खुद ही फंस गए. अब वे अपनी हमसफर को क्या खुद भी अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं.

आपको इसे पढ़कर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सौ प्रतिशत सही है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण एक बारात पिछले 22 दिनों से बिहार के एक गांव में फंसा हुआ है.

परिवार समेत दूल्हा और दूल्हन

कब उठेगी डोली
कोलकता के बंडील जक्सन के रहने वाले फिरोज अख्तर की शादी सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर की रहने वाली खुशबू खातून से तय हुई थी. फिरोज तय समय और तिथि के मुताबिक 22 मार्च को बारात के साथ पहुंच गए और उसी दिन धूमधाम और रीतिरिवाज के साथ निकाह भी हो गया, लेकिन अगले दिन 23 मार्च को खुशबू की विदाई (रूखसती) नहीं हो सकी. 23 मार्च को बिहार में लॉकडाउन लागू हो गया. यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई और बारात वापस नहीं लौट सकी. ऐसे में दुल्हन के घरवालों ने दूल्हा-दुल्हन और बारातियों को गांव के बाहर स्थित एक स्कूल में ठहरा दिया.

घर नहीं जा पा रहे फिरोज

सेवा में लगा गांव
ग्राामीणों के मुताबिक, यहां 22 दिनों से 36 बाराती इस स्कूल में शरण लिए हुए है. इस दौरान गांव वाले और स्वयंसेवी संगठन 'अतिथि देवो भव:' का पालन करते हुए बारातियों के सेवा सत्कार में लगे हुए हैं. इस क्रम में बारातियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाराती 21 दिन के बाद अब परेशान हैं. बारातियों का कहना है, 'खाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अन्य कई परेशानियां तो हो ही रही हैं'.

3 मई तक बढ़ा लॉक डाउन
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन की अवधि को फिर से 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है, जिसके बाद ये लोग और परेशान हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को बारातियों को वापस लौटने के लिए प्रशासन से पास भी निर्गत कराया गया था, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि झारखंड सीमा के पहले ही इनके वाहनों को रोक दिया गया और इन सभी को फिर से वापस लौटना पड़ा.

गौरतलब है कि बारातियों के साथ दुल्हन खुशबू भी अपने मायके को छोड़ बारातियों के साथ स्कूल में ही रह रही है. बारात में शामिल फिरोज का कहना है, "वे लोग लाकडाउन में फंस चुके हैं, लेकिन मांझी ब्लाक के लोगों ने उनकी काफी मदद की है.'

जरूरत का चीजें मुहैया करा रहा फाउंडेशन
ग्रामीण तारकेश्वर ने बताया कि स्कूल में ठहरे बाराती खुद खाना बना रहे हैं और लड़की वाले व मुहल्ले के लोग भी उसमें सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को स्वयंसेवी संगठन अल हक फाउंडेशन एवं 14 अप्रैल को सोशल ग्रुप 'अनुभव जिंदगी का' के द्वारा बारातियों को आटा, चावल, आलू, तेल मसाला, सब्जी, साबुन, बिस्किट आदि उपलब्ध कराया गया है.'

मांझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नीलकमल ने कहा कि यह सामाजिक पहलू है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बारात वापस नहीं जा पा रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें एक स्कूल में ठहराया है. उन्होंने कहा कि वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details