छपरा: पश्चिम बंगाल के बंडील जक्सन से फिरोज अख्तर बिहार के सारण जिले के इनायतपुर गांव तो आए थे सेहरा बांधकर अपनी जीवनसंगिनी को साथ अपने घर ले जाने, लेकिन फिरोज शादी कर के खुद ही फंस गए. अब वे अपनी हमसफर को क्या खुद भी अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं.
आपको इसे पढ़कर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सौ प्रतिशत सही है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण एक बारात पिछले 22 दिनों से बिहार के एक गांव में फंसा हुआ है.
कब उठेगी डोली
कोलकता के बंडील जक्सन के रहने वाले फिरोज अख्तर की शादी सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर की रहने वाली खुशबू खातून से तय हुई थी. फिरोज तय समय और तिथि के मुताबिक 22 मार्च को बारात के साथ पहुंच गए और उसी दिन धूमधाम और रीतिरिवाज के साथ निकाह भी हो गया, लेकिन अगले दिन 23 मार्च को खुशबू की विदाई (रूखसती) नहीं हो सकी. 23 मार्च को बिहार में लॉकडाउन लागू हो गया. यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई और बारात वापस नहीं लौट सकी. ऐसे में दुल्हन के घरवालों ने दूल्हा-दुल्हन और बारातियों को गांव के बाहर स्थित एक स्कूल में ठहरा दिया.
सेवा में लगा गांव
ग्राामीणों के मुताबिक, यहां 22 दिनों से 36 बाराती इस स्कूल में शरण लिए हुए है. इस दौरान गांव वाले और स्वयंसेवी संगठन 'अतिथि देवो भव:' का पालन करते हुए बारातियों के सेवा सत्कार में लगे हुए हैं. इस क्रम में बारातियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाराती 21 दिन के बाद अब परेशान हैं. बारातियों का कहना है, 'खाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अन्य कई परेशानियां तो हो ही रही हैं'.