बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, सुरक्षा बलों के जवान रहे मुस्तैद - ट्रेनों और यात्रिओं के सामानों की चेकिग

सारण में शनिवार को छपरा जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. फैसले के मद्देनजर जंक्शन पर सुरक्षा बलों के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे. साथ ही पुलिस ने ट्रेनों और यात्रिओं के सामानों की चेकिग भी की गई.

जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 9, 2019, 11:16 PM IST

सारण:अयोध्या जमीन विवाद मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इसको देखते हुए जिले में प्रशासन चौकन्ना है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान

छपरा जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. फैसले के मद्देनजर जंक्शन पर सुरक्षा बलों के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे. साथ ही पुलिस ने ट्रेनों और यात्रियों के सामानों की चेकिंग भी की. शनिवार को कई राउंड मे आरपीएफ, जीआरपी और स्वान दस्ता के सदस्यों ने सभी प्लेटफार्म सर्कुलेटीग एरिया की सघन चेकिंग की. यहां पहली पाली मे स्निफर डॉग और दूसरे पाली में ट्रेकिंग डॉग के जरिये चेकिंग की जा रही है.

जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

फैसले का किया स्वागत

छपरा में शनिवार को सारे शिक्षण संस्थान खुले रहे और ट्रेनें भी अपने तय समय से चली. वहीं जिला प्रशासन के तरफ से स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. लेकिन इस विषय पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा की हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

जंक्शन पर चेकिंग करते सुरक्षा बलों के जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details