बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH-19 के दोनों किनारों पर बालू के ढेर से जाम.. प्रशासन ने सरकारी दर पर कराया नीलाम - बालू का अवैध कारोबार

छपरा में एनएच-19 के दोनों तरफ अवैध तरीके से बालू को स्टोर कर दिया गया था, जिस वजह से रोड पर जाम लग जाता था. ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमा बालू को सरकारी रेट पर बेच दिया (Sand Sold at Government Rate) है. अब एनएच पर से जाम भी खत्म हो गया है.

Chapra
Chapra

By

Published : Sep 19, 2021, 10:38 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा (Chapra) मेंबालू के अवैध कारोबार(Illegal Sand Mining) करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में एनएच-19 के दोनों तरफ जमा बालू को सरकारी कीमत पर नीलाम करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में SP ने गरखा थाना अध्यक्ष को किया निलंबित

दरअसल, बालू कारोबारियों के कारण रोज-रोज लगने वाले जाम से आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है, क्योंकि छपरा शहर से लेकर सोनपुर तक एनएच 19 के किनारे अवैध बालू कारोबारियों के कारण एनएच के दोनों तरफ काफी मात्रा में बालू को जमा करके रखा गया है. इस कारण बड़ी संख्या में ट्रकों और ट्रैक्टर के द्वारा एनएच 19 को जाम कर दिया जाता है.

दो दिनों से यह एनएच लगातार जाम रहा है. स कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंसे रह गए थे, जिनमें कई गंभीर मरीज थे. इसमें से एक मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाने की बात भी कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: सारण: बालू माफिया ने मोटरयान निरीक्षक को दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

वहीं इसको लेकर रविवार को जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए एनएच के दोनों तरफ जमा बालू को अपने संसाधन से उठवा कर मकान बनाने या जरूरतमंद लोगों को खुले दामों पर सरकारी रेट पर बिक्री करवा दिया है.

जिला अधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने उन जगहों का दौरा किया है, जहां पर वृहद पैमाने पर बालू को स्टोर करके रखा गया था. सभी बालू को जिला प्रशासन ने उठाकर एनएच को पूरी तरह से क्लियर कर दिया है. इसके साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी और खनन पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अवैध बालू की बिक्री, परिवहन और निकासी करने पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details