छपराः दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार और पीरगंज में पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों की देखरेख में कार्य को अंजाम दिया गया. तकरीबन 5 बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. बत दें कि हाजीपुर फोरलेन (Hajipur Fourlane) को लेकर पटना हाईकोर्ट ने पथ निर्माण विभाग को यह आदेश दिया था कि इस नेशनल हाईवे का निर्माण 45 दिन के अंदर पूरा करके इसकी रिपोर्ट पेश करें.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम के साथ हाथापाई, लोगों ने जमकर काटा बवाल
इस बात को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा हाईवे के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के विषय में कार्रवाई की जा रही है. लगभग 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर अभी भी लगभग 75 फीसदी काम बाकी है. हाईकोर्ट के सख्त रवैया के बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया.
सोनपुर एसडीएम सुनील कुमार के नेतृत्व में दरियापुर थाना क्षेत्र की सुमेर पट्टी में निर्माणाधीन फोरलेन के अधिग्रहित जमीन पर बने दर्जनों मकान को तोड़ा गया. गौरतलब है कि इस इस हाईवे का काम लगभग 10 वर्षों से चल रहा है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज इसी क्रम में शीतलपुर पट्टी पुल के पश्चिम भाग पर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है.