सारण:बिहार के सारण में एनजीटी (NGT) के आदेश पर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान (Anti Encroachment Campaign) चला रहा है. इस अभियान के तहत खनुआ नाले पर बनी 286 दुकानदारों में से 20 को प्रशासन ने शॉर्ट नोटिस (short notice) दिया और उनकी दुकान को तोड़ दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. इन दुकानों के हटाये जाने से दुकादारों और उनके परिजनों को रोजी-रोजगार की चिन्ता सता रही है. हांलाकि स्थानीय लोगों ने इस का स्वागत करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने से यहां के लोगों जलजमाव से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- जलजमाव से तालाब में तब्दील हुआ थाना, जान जोखिम में डाल काम कर रहे पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश के आदेश पर जिला प्रशासन ने खनुआ नाले पर बनी दुकानों पर कार्रवाई की है और शाम तक तकरीबन 25 दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है. दुकानों के तोड़े जाने से दुकानदारों में रोष है. दरअसल 1995 में जिला प्रशासन ने खनुआ नाला के ऊपर 286 दुकानें बनाकर स्थानीय दुकानदारों को आवटिंत किया था. लेकिन नाले के ऊपर दुकान बनाए जाने से नाले का प्रवाह अवरुद्ध हो गया और शहर में जल जमाव की स्थिति ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. तब जाकर इन दुकानों को तोड़े जाने का आदेश मिला.