बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चुनाव को लेकर पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई शुरू, 72 चेकपोस्ट का किया गया निर्माण - चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिले में सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुल 72 चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है.

administration alert regarding assembly election
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Sep 30, 2020, 1:43 PM IST

सारण: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इस दौरान कुल 720 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी
इस कार्रवाई में पांच कारतूस के साथ दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 1042 वाहनों से कुल 10 लाख 60 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इस दौरान मद्य निषेध के मामले में कुल 225 कांड दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देसी शराब 14898.60 लीटर और विदेशी शराब 7270.9 लीटर और 56 वाहन को जब्त किया गया है. इसके साथ ही 258 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
72 चेकपोस्ट का निर्माणविधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुल 72 चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. छपरा जिला अंतर्गत कुल 33 सर्विलांस टीम, 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है. वहीं विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 50,000 से ज्यादा की राशि और बिना कागजात के रहने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस बात की जानकारी एसपी धूर्त सयाली सावलाराम ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details