छपराःबिहार के सारण जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन में एडीजी सुनील कुमार ने गरखा थाना का निरीक्षण किया और अपराध पर अंकुश लगाने का आदेश (ADG Sunil Kumar Inspected Garkha Thana In Saran) दिया. वहीं शाम को अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं. अपराधियों ने गरखा थाना क्षेत्र के चिन्तामनगंज इलाके में फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय पर धावा बोल दिया. चार की संख्या में बाइक सवार अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फ्लिपकार्ट कार्यालय से 5 लाख लूट (5 Lakh Loot In Flipkart office At Saran) कर चलते बने.
पढ़ें- सारण में फ्लिपकार्ट एजेंसी से पांच लाख कैश लूट, सामान भी ले भागे बदमाश
मौके पर देर से पहुंची पुलिसः घटना के काफी समय बाद गरखा पुलिस मौके पर पहुंची. फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना के काफी समय बाद पुलिस पहुंची. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए फ्लिपकार्ट कार्यालय और आसपाल लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.