बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन, 89 ट्रक समेत 140 वाहन जब्त - DM Saran Rajesh Meena in Saran

बिहार के सारण में बालू माफिया (Sand Mafia in Saran) पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन में आ गई है. जिले में डीएम और एसपी के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान चलाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खूबर...

सारण में बालू लदे ट्रक
सारण में बालू लदे ट्रक

By

Published : Oct 23, 2022, 10:46 AM IST

सारण: बिहार के सारण मेंजिला दंडाधिकारी सारण राजेश मीणा (DM Saran Rajesh Meena in Saran) और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के विभिन्न टीमों के द्वारा पूरे जिले में अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध जोरदार और प्रभावी कार्रवाई की गई है. इस दौरान अवैध बालू से लदे हुए कई ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त करने के साथ FIR दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां की गई.

पढ़ें-सराण में अवैध बालू खनन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, सैकड़ों घनफीट बालू जब्त



अवैध बालू लदे 140 वाहन जप्त: इस दौरान सारण डीटीओ, जिला मोटरयान निरीक्षक परावर्तन अधिकारी और खनन पदाधिकारी मरहौरा डीएसपी के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने देर रात तक छापेमारी की और कई अवैध बालू लदे ट्रकों को पकड़ा है. जिला दंडाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बालू के अवैध खनन और परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत पूरे जिले में अनेकों टीम गठित की गई. देर रात तक बालू के अवैध व्यापार में लगे 89 ट्रक और 51 ट्रैक्टर के साथ कुल 140 वाहनों को जब्त किया गया और अवैध व्यापार में संलिप्त 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

"बालू के अवैध खनन और परिवहन पूरी तरह रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया. इस लिए पूरे जिले में अनेकों टीम गठित की गई. देर रात तक बालू के अवैध व्यापार में चली छापेमारी में 89 ट्रक और 51 ट्रैक्टर के साथ कुल 140 वाहनों को जप्त किया गया है. साथ ही अवैध व्यापार में संलिप्त 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है."-सारण राजेश मीणा, दंडाधिकारी

एक करोड़ जुर्माने की हुई वसूली: साथ ही कुल 109 ओवरलोडेड वाहनों से लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में इससे भी बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई करने का संकेत दिया गया है. अवैध बालू के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा.

पढ़ें-रोहतास में अवैध बालू लदे 16 ट्रैक्टर जब्त, कई चालक गैमन पुल पर बालू उतारकर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details