छपराः जिले में ओवरलोडेड ट्रकों से बालू ढ़ोने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में जिला परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडेड वाहनो की जांच के लिए अभियान चलाया. जिसमें 34 ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई की गई है.
ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों कार्रवाई इसे भी पढ़ेंः बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या
24 लाख वसूला गया जुर्माना
छपरा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का परिचालन बदस्तूर जारी है. जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा टीम बनाकर मुफस्सिल थाना के समीप फोरलेन पर छापेमारी की गई. इस दौरान 34 ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई की गई है. जब्त ट्रकों से लगभग 24 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि आरा-डोरीगंज-छपरा मार्ग पर लगातार ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के जरिए अवैध रुप से बालू का काला कारोबार हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः छपराः अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, NH-19 निर्माण में बाधा बने 18 घरों को किया ध्वस्त
नियमों की हो रही अनदेखी
इस कार्रवाई के बावजूद बड़ी संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रक मालिकों के द्वारा नियमों की अनदेखी और धज्जियां उड़ायी जा रही है. मोटरयान निरीक्षक ने भी कहा कि इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी.