सारणःबिहार के सारण में अवैध बालू के खनन (Action on illegal sand mining in Saran) और इसके परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस एक्शन में दिख रही है. जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, परावर्तन अधिकारी की देखरेख में पिछले 24 घंटे में अवैध बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे बालू माफिया और इसका अवैध ढुलाई करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः अवैध बालू खनन पर कार्रवाई से क्यों परेशान है छपरा का जेपी विश्वविद्यालय? जानें वजह
24 घंटे हो रही वाहन जांचःजिले में अवैध बालू लदे ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सारण के कई स्थानों पर यह 24 घंटे जांच की जा रही है. इसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि बालू के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगे. इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी खनन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई की है. इसके तहत करीब 60 ट्रकों पर दो करोड़ का जुर्माना लगाया गया है.
करीब 60 ट्रकों को अवैध बालू ढुलाई में पकड़ा गयाः भेलडी थाना क्षेत्र ,नगरा ओपी क्षेत्र, छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया चौक पर लगभग 60 ट्रकों को परिवहन विभाग के एमवीआई संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पकड़ा गया. उन सभी ट्रकों पर खनन और परिवहन को मिलाकर लगभग 2 करोड़ का जुर्माना लगाया गया. खनन पदाधिकारी ने कहा ये अवैध बालू के खनन और परिवहन पर शिंकजा कसने के उद्देश्य से यह अभियान अभी जारी रहेगा. सारण जिले में बड़ी मात्रा में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाता है. इसको लेकर कई बार अभियान चलाया गया है, लेकिन अभी भी अवैध बालू का खनन और परिवहन बेधड़क जारी है.
"अवैध बालू के खनन और परिवहन पर शिंकजा कसने के उद्देश्य से यह अभियान अभी जारी रहेगा. सारण जिले में बड़ी मात्रा में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाता है. इसको लेकर कई बार अभियान चलाया गया है, लेकिन अभी भी अवैध बालू का खनन और परिवहन बेधड़क जारी है" -खनन पदाधिकारी