बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बालू लदे ट्रकों से 90 लाख का काटा चालान, 27 आरोपी गिरफ्तार - 90 lakh challan deducted

सारण जिले में बालू के अवैध कारोबारियों और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. पुलिस ने 140 ट्रकों को जब्त कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 106 गाड़ियों का अब तक 90 लाख का चालान काटा जा चुका है.

सारण
सारण

By

Published : May 22, 2021, 10:55 PM IST

सारण: जिले के छपरा में बालू के अवैध खननव्यवसाय और ट्रकों पर ओवरलोडिंग को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नीलेश देवरे के निर्देश पर जिले में बड़ा अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू के अवैध व्यवसाय और ओवरलोडिंग किए कुल 140 ट्रकों को पकड़ा गया. साथ ही कुल 27 लोगों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-सारण: बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 11 लाख 54 हजार रुपए का वसूला गया जुर्माना

बालू माफियाओं पर कार्रवाई
जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में 1, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 22 ,सोनपुर थाना क्षेत्र में 4, दिघवारा थाना क्षेत्र में 13, अवतार नगर थाना क्षेत्र में 2, डोरीगंज थाना क्षेत्र में 18, भेल्दी में 27, इशुआपुर में 13, एकमा में 13, खैरा में 2, नगरा ओपी क्षेत्र में 6, कोपा में 1, जलालपुर में 4, रिविलगंज में 5, गरखा में 6, पहलेजा ओपी क्षेत्र में 2 और हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र में 1 वाहन को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें-सारणः राम घाट पर नहाने के दौरान डूबी किशोरी, खोजबीन जारी

106 गाड़ियों का चालान काटा
सारण एमवीआई ने बताया कि जब्त की गई इन गाड़ियों में से अबतक 106 गाड़ियों का चालान काटा जा चुका है. इन वाहनों से अबतक 90 लाख का चालान काटा जा चुका है. शेष गाड़ियों का चालान भी जल्द से जल्द काट दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले कई दिनों से बालू के अवैध कारोबार और ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details