छपरा में अवैध बालू भंडारण पर कार्रवाई छपरा:बिहार के छपरा में महाजाम की समस्या(Traffic Problem in Chapra) से निजात को लेकर जिला प्रशासन ने अवैध बालू भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसी क्रम में करोड़ों रुपये के बालू और दर्जनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. डोरीगंज थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अवैध बालू भंडारण आयात निर्यात को लेकर अभियान चलाकर अवैध बालू कारोबारियों पर ये कार्रवाई की है. जिससे बालू भंडारण कार्य को पूरी तरह बंद कर दिया गया और अवैध बालू कारोबारियों के ऊपर एक्शन लिया गया है.
पढ़ें-Saran Crime News: एक्शन में सारण पुलिस, अवैध बालू लदे 60 ट्रकों पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना
जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई: सोमवार को डोरीगंज थाना अंतर्गत डोरीगंज चिराद, बंगाली बाबा घाट, महाराजगंज, तिवारी घाट, बलवान टोला सहित कई स्थानों पर सुबह से ही सारण डीएम अमन समीर के नेतृत्व में अपर समाहर्ता डॉ गगन, यातायात निरीक्षक पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलाधिकारी सत्येंद्र सिंह, छपरा अनुमंडल डीएसपी सौरव जायसवाल सहित तीनों अनुमण्डल के डीएसपी और तमाम पुलिस बल की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तक कई वाहनों को जप्त किया गया है.
अवैध बालू भंडारण पर एक्शन:कार्रवाई करते हुए कुछ लोडर को भी जब्त किया गया, साथ में अवैध बालू भंडारण पर भी नकेल कसी गई है. अवैध बालू कारोबारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई जिससे वाहन चालक से लेकर अवैध बालू भंडारण कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. सभी इधर-उधर भागते हुए नजर आए. करोड़ों के 3 बालू और दर्जनों लोडर, ट्रक और हाइवा को जप्त किया गया. बता दें कि जिले में पुलिस लगातार अवैध बालू खनन और भंडारण को लेकर कार्रवाई कर रही है. इन अवैध बालू से लदे ट्रकों की वजह से लोगों को महाजाम जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है.