छपराः सारण डीएम के आदेश पर रविवार को अवैध बालू खनन, परिवहन और डंपिंग के खिलाफ जिले में बड़ा अभियान (Action Against Illegal Mining Of Sand In chapra) चलाया गया. इस दौरान सिताबदियारा इलाके में 55 बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. वहीं तकरीबन 10 लाख रुपये मूल्य के 24 हजार सीएफटी बालू को भी जब्त किया गया है. मामले में पकड़े गये ट्रकों के खिलाफ और बालू डंपिंग करने वालों पर रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
पढ़ें- पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग
दावा दल ने कई जगहों पर की कार्रवाईः सारण डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार (Saran DM Rajesh Meena and SP Santosh Kumar) के संयुक्त आदेश पर अवैध बालू के भंडारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ धावा दल का गठन किया था. धावा दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी रिविलगंज, अंचल पुलिस निरीक्षक और सदर थानाध्यक्ष दाऊदपुर सहित सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने अभियान में हिस्सा लिया.