छपराः सारण डीएम के आदेशानुसार जिला खनन कार्यालय द्वारा जिले मेंअवैध बालू खनन के (Action Against Illegal Mining Of Sand In chapra) विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 1 अप्रैल 2021 से 21 जनवरी 2022 तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की अभियान चालाया गया. जिसमें कुल 394 छापेमारी, 236 प्राथमिकी 154 गिरफ्तारी की गई. इस दौरान विभाग ने 22 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला.
यह भी पढ़ें -गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल
जानकारी के मुताबिक बालू के अवैध खनन कार्य में शामिल कुल 1392 वाहन भी जब्त किए गए. इस दौरान कुल 860807 सीएफटी बालू 9800 सीएफटी गिट्टी भी जब्त की गई. बीते 23 जनवरी को विशेष अभियान के तहत मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार के सड़क किनारे 62054 सीएफटी अवैध भंडारित बालू को अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने जब्त किया. इस टीम में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ कई पुलिसकर्मी शामिल थे.