छपरा: बिहार के सारण में आत्महत्या के मामले में निर्दोष को फंसाये जाने को लेकर परिजनों ने एसपी से इंसाफ की गुहार (Accused Family Submitted a Memorandum to Saran SP for Justice) लगाई है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव में प्रेम-प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में युवक के परिजनों ने गांव के ही आठ निर्दोष लोगों को फंसा दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में फंसाये गये लोगों के परिजनों ने सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-सारण: आम के पेड़ से लटककर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
निर्दोष के परिजनों से SP से लगाई इंसाफ की गुहार:मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. परिवार वालों का कहना है कि युवक ने अपनी प्रेमिका के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 20 दिन पूर्व उसकी प्रेमिका ने भी घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. जिसके बाद से वो काफी परेशान था. मृतक भोजपुर जिले के चंदेश्वर राय के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार है. जिसकी शादी गांव के ही हिरा राय की पुत्री से तय हुई थी. वो दोनों फोन पर बात करते थे.
प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने लगाई फांसी: बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, और प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद 3 अप्रैल को प्रेमी ने भी समसुद्दीन पुर गावं स्थित पानी टंकी के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में उसके परिजनों के द्वारा गांव के निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. परिजनों ने मांग किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर, निर्दोष लोगों को इंसाफ दिया जाय. उनका कहना है कि अगर इन लोगों को इंसाफ नहीं मिलता है तो लोगों का भरोसा कानून से टूट जायेगा.