बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: युवक के आत्महत्या मामले में फंसाए गए निर्दोषों के परिजनों ने SP से लगाई इंसाफ की गुहार - सारण न्यूज

सारण में युवक की आत्महत्या (Youth Commits Suicide in Saran) मामले में फंसाये गये निर्दोष के परिजनों ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि प्रेमिका के लिए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आपसी रंजिश में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. एसपी को ज्ञापन सौंपकर परिजनों ने मामले की सही ढंग से जांच करवाने की मांग की है.

SP से लगाई इंसाफ की गुहार
SP से लगाई इंसाफ की गुहार

By

Published : Apr 5, 2022, 9:55 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में आत्महत्या के मामले में निर्दोष को फंसाये जाने को लेकर परिजनों ने एसपी से इंसाफ की गुहार (Accused Family Submitted a Memorandum to Saran SP for Justice) लगाई है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव में प्रेम-प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में युवक के परिजनों ने गांव के ही आठ निर्दोष लोगों को फंसा दिया है. मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में फंसाये गये लोगों के परिजनों ने सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-सारण: आम के पेड़ से लटककर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

निर्दोष के परिजनों से SP से लगाई इंसाफ की गुहार:मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. परिवार वालों का कहना है कि युवक ने अपनी प्रेमिका के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 20 दिन पूर्व उसकी प्रेमिका ने भी घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. जिसके बाद से वो काफी परेशान था. मृतक भोजपुर जिले के चंदेश्वर राय के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार है. जिसकी शादी गांव के ही हिरा राय की पुत्री से तय हुई थी. वो दोनों फोन पर बात करते थे.

प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने लगाई फांसी: बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, और प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद 3 अप्रैल को प्रेमी ने भी समसुद्दीन पुर गावं स्थित पानी टंकी के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में उसके परिजनों के द्वारा गांव के निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. परिजनों ने मांग किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर, निर्दोष लोगों को इंसाफ दिया जाय. उनका कहना है कि अगर इन लोगों को इंसाफ नहीं मिलता है तो लोगों का भरोसा कानून से टूट जायेगा.

सारण एसपी को परिजनों ने सौंपा ज्ञापन:सारण के एसपी ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है. आवेदन देने वालों में राजनती देवी, लगनी देवी, कृषणा राय, सुनिल राय, राजेंद्र राय, सुशीला देवी, लालबाबू राय, मुकेश कुमार, रविन्द्र राय, दीपक कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, छठीलाल राय, राजकुमार राय, भोला कुमार समेत अन्य ग्रामीण और परिजन शामिल हैं. सभी ने एक सुर में कहा कि यह आरोप सरासर गलत है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, और मामले की वास्तविकता सामने आनी चाहिए. इस मामले में फंसाये गये निर्दोष लोगों के परिजनों ने कहा कि जो युवक आत्महत्या किया, उसके मामा और परिवार के लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. शराब का कारोबार भी करते हैं. उसके एक सगे मामा शंकर राय और अन्य 5 चचेरे मामा हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.

युवक ने मामा के यहां कर ली थी खुदकुशी:गौरतलब है कि सारण में युवक ने खुदकुशी कर ली (Youth Commits Suicide in Saran) थी. युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के लाला टोला गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई थी. बताया गया था कि युवक अपने अपने मामा शंकर राय के यहां रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. मामला रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव का है.

ये भी पढ़ें-युवक ने महिला के साथ लॉज में किराए पर लिया था कमरा, बेड पर पाया गया मृत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details