बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - पुलिस पर हमला

पानापुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला कर दिया गया है. बता दें कि पुलिस जमीन विवाद सुलझाने गई थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2021, 10:55 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव में भूमि विवाद (Land Dispute) सुलझाने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया है. हालांकि हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. बता दें कि आरोपी के पास से लोडेड कट्टा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें:पटना: अलग-अलग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिसकर्मी पर हमला
बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंचकर तनाव समाप्त करने की पहल में जुटी हुई थी. इसी बीच अचानक एक युवक आकर पुलिस से उलझ गया और थानाध्यक्ष से बदसलूकी और हाथापाई भी करने लगा. जिससे थानाध्यक्ष को हल्की चोट लग गई. जिसके बाद युवक वहां से भागने लगा. जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:Lakhisarai Acid Attack Case: दूल्हे पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

हथियार बरामद
युवक की तलाशी के दौरान एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. पुलिस के माध्यम से पकड़े गए युवक की पहचान पकड़ी नरोत्तम गांव (Narottam Village) निवासी संजय सिंह के रूप में की गई है. जिसके खिलाफ पुलिस पर हमला करने और अवैध हथियार (Illegal Weapons) रखने सहित कई अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details