बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः नामांकन रद्द होने पर ABVP का आमरण अनशन, प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप - छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप

कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में गगन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था. प्रशासन ने समीक्षा के बाद दोनों का नामांकन रद्द कर दिया. इसके बाद आवेदक छात्रों के पक्ष में कई छात्र गोलबंद हो गए और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए.

ABVP protests
ABVP का आमरण अनशन

By

Published : Jan 8, 2020, 11:17 PM IST

सारणः जिले में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की खूब चर्चा हो रही है. ताजा मामला वाईएन कॉलेज दिघवारा का है. यहां कॉलेज प्रशासन ने जरुरी कागजात पूरे नहीं होने पर दो अध्यक्ष प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया है. इसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया.

छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप
बता दें कि कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में गगन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था. प्रशासन ने समीक्षा के बाद दोनों का नामांकन रद्द कर दिया. इसके बाद आवेदक छात्रों के पक्ष में कई छात्र गोलबंद हो गए और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रशासन ने परिसर में किया कैंप
अध्यक्ष प्रत्याशी गगन कुमार ने बताया कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक अनशन जारी रहेगा. वहीं, छात्रों की ओर से किए जा रहे अनशन को देखते हुए परिसर में प्रशासन ने कैंप किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details