बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन, उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग - etv bharat news

सारण में एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में प्रदर्शन (ABVP Protest in Jaiprakash University) किया. इस दौरान छात्रों ने 27 सूत्री मांगों का ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा.

ABVP Protest in Jaiprakash University
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Dec 13, 2021, 7:34 PM IST

सारण: बिहार के सारण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्यद्वार पर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का नारा लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही छात्रों ने 27 सूत्री मांगों का ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन (ABVP Gave Memorandum in Saran) को सौंपा.

ये भी पढ़ें- आज पत्नी के साथ तेजस्वी यादव पटना आएंगे, 10 सर्कुलर में मां राबड़ी स्वागत को तैयार

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में धरना दे रहे एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ छात्र हुंकार भर रहे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति करोड़ों रुपये की नकदी के साथ पकड़े जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के बदले उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जा रहा है. यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा मानी जानी चाहिए. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए 27 सूत्री मांग पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपकर उस पर अमल करने का आग्रह किया गया है.

देखें वीडियो

बिहार प्रान्त में एबीवीपी का राज्य व्यापी धरना चल रहा है. बिहार में विश्वविद्यालय में भ्रष्ट्राचार और हाल ही में एक कुलपति 2 करोड़ कैश के साथ पकड़े गये, लेकिन उनको मेडिकल लीव पर भेज दिया गया. इन सभी मामलों को लेकर एबीवीपी के छात्र एक दिवसीय धरने पर बैठे हैं. -रजनीकांत सिंह, अध्यक्ष छात्रसंघ जयप्रकाश विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें- हाल-ए-बिहार: अस्पताल में जवान बेटे को पीठ पर लादकर घूमती रही मां, नहीं मिला स्ट्रेचर-व्हीलचेयर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details