बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में थाने से कैदी फरार, ससुराल से हुआ गिरफ्तार - ईटीवी न्यूज

कहते हैं ना पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त यही कहावत (Crime In Saran) सारण जिले में चरितार्थ हुई है. जहां थाने से कैदी फरार (Prisoner Absconding In Saran) हो गया. इस घटना में पुलिस की सुस्ती भी सामने आई है. यह घटना सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र की है. हालांकि कैदी को पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में थाने से कैदी फरार
सारण में थाने से कैदी फरार

By

Published : Sep 27, 2022, 11:03 PM IST

सारण:बिहार के छपरा में फरार कैदीको पुलिस ने गिरफ्तार कर (Absconding Prisoner Arrested In Saran) लिया है. यह घटना सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र की है. जहां के हाजत का दरवाजा तोड़कर एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद थाना पुलिस में हड़कंप मचा गया. इस प्रकार थाना के हाजत से कैदी का फरार हो जाना पुलिस महकमे के लिए चिंता की बात हो गई. बताया जाता है कि दरियापुर थाना के महिला हाजत में बंद कैदी गेट तोड़ कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार.. शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

सारण में हाजत से कैदी फरार :मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र में पूर्व में जब्त किये गए शराब कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर महिला हाजत में रखा गया था. जहां वह हाजत का दरवाजा तोड़कर फरार हो गया. शराब तस्कर दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर का रहनेवाला रमेश साह बताया गया है. जिसके यहां पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया था. उस कांड में ये धंधेबाज फरार चल रहा था. जिसको लेकर पुलिस गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर थाना के महिला हाजत में बंद कर रखा गया था. जहां से रात्रि में मौके का फायदा उठाकर वह हाजत के दरवाजा को तोड़कर फरार होने में सफल रहा.

फरार कैदी हुआ गिरफ्तार :बाद में जब हाजत पर पुलिस की नजर पड़ी तो देखा कैदी गायब हो गया है. यह देख सभी की हालत खराब हो गई. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी प्रारंभ की गई. वहीं इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी गई. उसी बीच पुलिस को सूचना मिली की फरार कैदी परमानंदपुर में अपने ससुराल में है. तब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

'कैदी को पकड़ जेल भेज दिया गया है. कैदी गेट को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया था. जांच की जा रही हैं.'- देवनानंद कुमार, थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details