बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर में एक युवक की हत्या, घर में मचा कोहराम - सोनपुर थाना क्षेत्र की घटना

जिले में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर खेत में फेंक दिया. ताजा मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव की है. जहां एक युवक को अपराधियों ने पत्थर से मार-मार कर उसकी जान ले ली.

SONPUR
सोनपुर में एक युवक की हत्या

By

Published : Feb 19, 2021, 7:29 PM IST

छपरा: जिले के सोनपुर प्रखंड में लगातार अपराध की घटना देखने को मिल रही है. वहीं, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह आये दिन कही न कही लूट, छिनतई, हत्या के साथ कई अपराधिक घटना का अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें.. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, एक CLICK में जानिए राज्यपाल से तेजस्वी ने क्या कहा

पत्थर से मारकर हत्या
ताजा मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव की है. जहां एक युवक को अपराधियों ने पत्थर से मार-मार कर उसकी जान ले ली. मृतक अमोद कुमार सोनपुर के निवासी थे. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद और एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक को मारकर यहां फेक दिया गया है.

ये भी पढ़ें..ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

'युवक की मौत कैसे हुई यह मामले की छानवीन करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के हत्यारे को जल्द पकड़ने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज देने के लिए सुपुर्द कर दिया गया है'- अकील अहमद,थानाध्यक्ष

'गुरुवार की शाम 7:00 बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोनकर बुलाया और बुलाने के बाद मोटरसाइकिल से वह चला गया. 2 घंटे के बाद घर नहीं आने पर परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार सुनसान खेत में एक युवक मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में देखा गया. जहां इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी'- परिवार के सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details