बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः राम घाट पर नहाने के दौरान डूबी किशोरी, खोजबीन जारी - ram ghat in saran

मांझी स्थित राम घाट पर नहाने के दौरान एक किशोरी पानी में डूब गई. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. गोताखोर लगातार खोजबान कर रहे हैं.

saran
saran

By

Published : May 22, 2021, 9:51 PM IST

सारण(मांझी): जिले के मांझी स्थित राम घाट पर नहाने के दौरान एक किशोरी डूबने लगी. उसे बचाने के लिए उसकी मां सहित 4 युवतियों ने पानी में छलांग लगा दी. थोड़ी देर में वे सभी भी डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह इन चारों को पानी से निकाल लिया, लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ेंः सारण: नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, पसरा मातम

पीड़िता की पहचान यूपी के बलिया जिले अंतर्गत गंगौली गांव निवासी श्याम सुंदर बीन की 10 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. वह परिवार सहित फुफेरे भाई की शादी में मांझी स्तिथ ठेकहां गांव आई थी.

शादी के बाद चौठारी की रस्स के लिए सभी राम घाट पर गए थे. जहां यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गोताखोरों की मदद से किशोरी की खोजबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details