सारण: मंगलवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के रघुनाथ गिरी के मठिया गांव में एक युवक आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़करशव को बाहर निकाला. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें- गया के एपी कॉलोनी में ठेकेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, पटना रेफर
युवक ने की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि ससुराल लौटी पत्नी ने बंद दरवाजा को खोलने का प्रयास किया. हालांकि जब दरवाजा नहीं खुला तो वह अपने आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो युवक का सव एक रस्सी के सहारे लटका पाया.
पुलिस कर रही जांच
घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. थानाध्यक्ष एवं एएसआई गयूर अली असद ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.