छपरा: मसरख थाना क्षेत्र के बिशनपुरा इलाके के सरदार गंज गांव में एक नवजात बच्ची लावारिस अवस्था में बरामद की गई है. सुबह जब गांव वालों ने इस बच्ची को देखा तो इसकी सूचना आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी को दी और गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा इस बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख पहुंचाया गया.
छपरा: मानवता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची लावारिस अवस्था में हुई बरामद - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख
छपरा के मसरख में एक नवजात बच्ची को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख पहुंचाया गया और चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी गई.
चाइल्डलाइन को दी गई सूचना
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख के डॉक्टरों ने नवजात बच्ची की जांच की. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. इसके बाद मसरख थाने को इस बात की जानकारी दी गई. वहीं पुलिस ने इस बच्ची को अपने पास रख लिया है और चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी गई है.
रोने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय
पुलिस कर्मियों ने बताया कि इस बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और इसे किसी ने देर रात फेंक दिया था. रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों द्वारा इसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.