छपरा :सदर अस्पताल में एक मामला जोर शोर से चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटी को पेट दर्द की शिकायत बताते हुए भर्ती करवाया. इसके बाद बच्ची का जब चेकअप किया गया, तो पता चला वो गर्भवती है. बिन ब्याही नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दे दिया.
नाबालिग अविवाहित बच्ची बनी मां, परिजन नवजात और प्रसूता को लेकर फरार - minor unmarried girl
सदर अस्पताल छपरा में एक नाबालिग लड़की मां बन गई. इसके बाद जो हुआ वो चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
वहीं, जैसे ही नवजात और नाबालिग प्रसूता को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया. परिजन दोनों को लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की खैरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं, लोकलाज के डर से परिजन अपनी बेटी और उसकी बच्ची को लेकर फरार हो गए हैं.
कुछ नहीं बोल रहा अस्पताल प्रशासन
अस्पताल परिसर में पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल कर्मी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, ड्यूटी पर कार्यरत एक वरीय नर्स ने सिर्फ इतना कहा कि बच्ची का मामला है, आप लोग इसकी गम्भीरता को समझें. बात यहां ये उठती है कि अगर परिजनों ने लोक लाज के डर से नवजात और प्रसूता के साथ कुछ कर दिया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. सवाल ये भी उठता है कि आखिर नाबालिग गर्भवती कैसे हुई. कहीं, ये दुष्कर्म का मामला तो नहीं?