छपरा:इसुआपुर थाने के पूरब स्थित तालाब में नहाने गए एक 15 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सरोज राम के पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है. वह अपने नाना चंद्रिका राम के घर विष्णुपुरा आया था. किशोर की मृत्यु की सूचना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
छपरा: तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत, सदमे में परिजन - Boy died due to drowned
छपरा के इसुआपुर थाने के पूरब स्थित तालाब में नहाने गए एक नाबालिग की मौत हो गई. युवक आने नाना के घर घूमने आया था. घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.
तालाब में नहाने गया था अनुराग
तेज गर्मी और उमस के कारण पंद्रह वर्षीय अनुराग तालाब में अकेले ही नहाने निकल गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जहां काफी जलीय झाड़ी था. वह झाड़ियों के बीच ही फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. अनुराग के तालाब में डूबने की जानकारी पर ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से किशोर का शव निकाला.
नाना के घर घूमने आया था अनुराग
बताया जाता है कि मृत अनुराग अपने नाना के घर घूमने के लिये दो दिनों पूर्व ही आया था. अनुराग की तालाब में डूबने की जानकारी पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. वहीं, शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.