सारण: जिले में कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इस बार हथियारबंद अपराधियों ने दिघवारा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित उत्कृष्ट माइक्रो फाइनेंस नन बैंकिग शाखा कंपनी से 9 लाख 30 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारी दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने बैंकिग शाखा में दिन के लगभग 10 बजे हमला बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, गोली लगे दोनों व्यक्तियों में एक बैंक का मैनेजर विजय कुमार है और दूसरे की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों का ही इलाज दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस लूट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस के वरिय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. हालांकि दिनदहाड़े इस तरह से हथियार के बल पर लूट की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.