बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, दर्जनभर घायल - बिशनपुरा पंचायत

ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश से बचाव के लिए सभी लोग एक झोपड़ी में खड़े थे, तभी झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी और इतनी भारी क्षति हुई है.

बिजली गिरने से 9 की मौत
बिजली गिरने से 9 की मौत

By

Published : Apr 26, 2020, 1:09 PM IST

सारण: छपरा में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलसकर घायल भी हुए हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

दरअसल, छपरा जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित बिशनपुरा पंचायत में शनिवार को हृदय विदारक घटना से स्थानीय सहमे हुए हैं. वहीं, घटना की सूचना पर जिला प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जमीन की नापी कराने गये थे लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह हुई तेज बारिश के बाद कुछ लोग दियारा इलाके में जमीन की नापी कराने गए थे. तभी फिर से तेज बारिश शुरू हो गई और सभी लोग बारिश से बचाव के लिए एक झोपड़ी में खड़े हो गए. इसके बाद इसी झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी और इतनी भारी क्षति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details