सारण:पूरा देश आजगणतंत्र दिवसमना रहा है. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration) पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है. सारण में भी लोगों ने (73rd Republic Day celebration In Saran) धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया है. जिले के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयुक्त पूनम ने (Commissioner Poonam hoisted flag At Rajendra Stadium) झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली.
ये भी पढ़ें-बक्सर में झंडोत्तोलन के दौरान बड़ा हादसा, पाइप में करंट आने से 1 बच्चे की मौत, 3 छात्र घायल
जिले में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सारण कमिश्नर पूनम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार गरीबों के उत्थान और राज्य के विकास के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने नल जल योजना, कन्या सुरक्षा योजना समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विवरण देते हुए बताया कि सभी योजनाएं जनता के हितों के लिए चलाई जा रही हैं. आयुक्त ने कहा कि सारण की धरती पर कई महापुरुषों ने जन्म लिया है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.