बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया - Family members of martyred soldiers honored

26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था. इसलिए इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है आज देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

छपरा
हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

By

Published : Jan 26, 2021, 1:46 PM IST

छपरा: 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था. इसलिए इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर सभी जगह पर लोगों में खासा उत्साह है और जगह-जगह सरकारी और गैर सरकारी जगहों पर झंडा तोलन कर आज 72 वें गणतंत्र दिवस को मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..गणतंत्र दिवस की झांकियों में सिमटा बिहार, देखें वीडियो

सभी की उपलब्धि काबिले तारीफ
इस अवसर अपने सम्बोधन में कमिश्नर ने कहा कि पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोविड काल में जिस तरह से देशवासियों ने डटकर उसका मुकाबला किया है, वह काबिले तारीफ है. वहीं, सारण जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि उन सभी की उपलब्धि भी काबिले तारीफ है. वहीं, सारण प्रमंडल के कमिश्नर श्रीमती पूनम और डीआईजी मनु महाराज में सारण के प्रमंडल कार्यालय में झंडातोलन किया और परेड की सलामी ली.

शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में राजकीय समारोह के बीच सारण प्रमंडल के कमिश्नर श्रीमती पूनम ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें..LIVE : ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, बैरिकेड तोड़े, महिला पुलिसकर्मी घायल


इसके साथ ही सारण डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और एसपी संतोष कुमार ने भी अपने कार्यालय परिसर में झंडा तोलन किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही छपरा कचहरी जंक्शन स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेल अधिकारियों ने झंडा तोलन किया और परेड की सलामी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details