बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छ्परा में पहली बार बनी 726 किमी लंबी मानव श्रृंखला, सभी पार्टी के नेता हुए थे शामिल - bihar latest news

रविवार को छपरा में इस मानव श्रृंखला की बड़ी तैयारी को जमीनी हकीकत पर उतारा गया और छपरा में मानव श्रृंखला ने रिकार्ड बनाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के अलावा एन सी सी कैडेट, आशा दीदी, जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका और सहायिका के साथ स्कूलों के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया.

chapra
chapra

By

Published : Jan 20, 2020, 3:46 AM IST

सारणः छपरा में मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की गयी थी. इसके साथ ही जगह-जगह प्रचार-प्रसार के साथ जिलाधिकारी की ओर से सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान भी चलाया गया था.

प्रशासनिक स्तर की गई थी मानव श्रृंखला की तैयारी
रविवार को छपरा में इस मानव श्रृंखला की बड़ी तैयारी को जमीनी हकीकत पर उतारा गया और छपरा में मानव श्रृंखला ने रिकार्ड बनाया. इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के अलावा एन सी सी कैडेट, आशा दीदी, जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका और सहायिका के साथ स्कूलों के शिक्षकों और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. इसको लेकर सभी जगहों पर काफी उत्साह का माहौल देखा गया. मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत इस मानव श्रृंखला के आयोजन में रविवार को सबने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

मानव श्रृंखला में शामिल सभी पार्टी के नेता

सभी पार्टी के लोग हुए थे शामिल
वहीं, छपरा के सभी चौक-चौराहों से लेकर सड़कों पर सिर्फ मानव श्रृंखला मे शामिल लोग ही नजर आ रहे थे. सत्तारुढ़ भाजपा और जदयू के साथ सहयोगी लोजपा के भी काफी सदस्यों ने इस मानव श्रृंखला में भाग लिया. जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम, भाजपा सारण के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और लोजपा के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत छपरा की मेयर प्रिया सिंह भी मानव श्रृंखला मे शामिल हुई. छपरा में इस मानव श्रृंखला की लंबाई 726 किमी थी. वहीं, यह मानव श्रृंखला पांच जिलों को सीमाओं तक लगी थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुब्बारा उड़ा कर मानव श्रृंखला की गई थी शुरुआत
छपरा के डीएम और एसपी के साथ सारण प्रमंडल के कमिशनर आर एल चोग्थु, डीआइजी ए के वर्मा भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए. इसके पहले सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय में गुब्बारा उड़ा कर मानव श्रृंखला की शुरुआत की.

महिलाओं ने भी लिया मानव श्रृंखला में हिस्सा

सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
सारण कमिशनर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का ग्लोबल वार्मिग और अन्य कुरीतियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है. वह काफी महत्वपूर्ण है. इसमे सभी की भागीदारी आवश्यक है. इस मानव श्रृंखला को लेकर सुरक्षा के काफी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details