छपरा:सारण (Saran) केमुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा बाजार समिति के पास एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Crime In Jamui: बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर ही मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की पत्नी 70 वर्षीय मुनिया देवी की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. इससे पहले भी दोनों पक्षों के लोगों की हत्याएं हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मृतक के बहू बबीता देवी ने बताया कि पूर्व में मेरे देवर कन्हाई महतो को मार कर पेड़ पर टांग दिया गया था. उसी बीच दूसरे पक्ष के पिंटू नाम के एक युवक को शराब पीकर छिनतई करते वक्त मार दिया गया था. उसी मामले को लेकर टिंकू महतो ने हम लोगों पर जबरन आरोप लगाते हुए हमेशा मारने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद देर रात मेरे सास मुनिया देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हत्या की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें:VIDEO : बालू मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस तो आरोपी छत से कूदा, मौके पर मौत