सारण:'हर दुख सहेंगे लेकिन, अपने घर जाएंगे.. क्योंकि क्वारंटीन सेंटर में दिल नहीं लगता' ये शब्द हैं उन नेपाली मजदूरों के जो मौजूदा समय में लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण कई लोग दूसरे राज्यों में जहां-तहां फंस गए. ऐसे में घर परिवार से दूर उन्हें महीनों बीत चुके हैं. कुछ ऐसा ही हाल सारण मढ़ौरा के तेजपुरवा मिडिल स्कूल में बने क्वारंटीन केंद्र में फंसे नेपाली मजदूरों का है.
नेपाली मजदूरों की मानें तो पिछले करीब एक महीने से ज्यादा से वे फंसे हुए हैं. अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है. ऐसे में वे प्रशासन से आस छोड़कर पैदल ही मढ़ौरा से नेपाल के लिए निकल पड़े. जब इस बात की सूचना केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को दी, तब वे तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने नेपाली मजदूरों को समझाया और उन्हें जल्द नेपाल भेजने का आश्वासन देकर उन्हें रोका.