छपरा: जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए जिले में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में 52,100 डोज टीका का आवंटन किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैक्सीन की भंडारण किया गया.
52,100 डोज को-वैक्सीन छपरा पहुंची, 16 जनवरी से होगा टीकाकरण शुरू - छपरा में कोरोना वैक्सीन
सारण प्रमंडल में कुल 52,100 डोज को-वैक्सीन टीका का आंवटन किया गया है. वहीं सीवान के लिए 19,210 और गोपालगंज के लिए 11,450 डोज कोरोना वैक्सीन का डोज आवंटित किया गया है. यहीं से सीवान और गोपालगंज जिले में वैक्सीन भेजी जायेगी.
सिविल सर्जन ने बताया कि यहां पर क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर रूम बनाया गया है. यहीं से सीवान और गोपालगंज जिले में वैक्सीन भेजी जायेगी. इस मौके पर यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, कोल्ड चेन टेक्नीशियन शक्ति कुमार, डाटा सहायक रवि कुमार समेत अन्य मौजूद रहे. राज्य टीकौषधि भंडार, एनएमसीएच पटना से रेफ्रिजरेटेड वैक्सीन वाहन के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन का परिवहन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार अलग-अलग पुलिस अभिरक्षा में किया गया है. कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की निगरानी में इसका समुचित भंडारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार से अन्य जिलों में होगी सप्लाई
क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार से 14 जनवरी को जिलावार आंवटित मात्रा के अनुरूप कोविड वैक्सीन का उठाव और परिवहन किया जाएगा. संबंधित जिला जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा वैक्सीन के मानक शीत-श्रृंखला को बनाये रखते हुए इंसुलेटेड वाहन या रेफ्रिजरेटेड वैक्सीन वाहन के माध्यम से इसका उठाव किया जाएगा. कोविड वैक्सीन का उठाव करने के बाद इसका समुचित भंडारण जिला स्थित टीकौषधि भंडार या शीत-श्रृंखला गृह तक परिवहन पुलिस अभिरक्षा में करने की जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी. इसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित जिले की होगी. सारण प्रमंडल में कुल 52,100 डोज को-वैक्सीन टीका का आंवटन किया गया है. वहीं सीवान के लिए 19,210 और गोपालगंज के लिए 11,450 डोज कोरोना वैक्सीन का डोज आवंटित किया गया है.