छपरा: वैश्विक महामारीकोरोना वायरस के संक्रमण का दौर एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. शुक्रवार को सोनपुर और छपरा में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या पाई गई है. जबकि एकमा के एक युवक की मौत हो गई. बता दें कि युवक छत्तीसगढ़ में रह रहा था. जहां संक्रमित होने के बाद उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:मुंगेर में फिर कोरोना 'विस्फोट', 61 नए मरीजों की पुष्टि
232 व्यक्तियों की गई जांच
जिले के सोनपुर में 232 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 19 लोगों पॉजिटिव पाए गए. छपरा शहर के 187 व्यक्तियों की जांच की गई, उसमें 18 लोग पॉजिटिव पाए गए. छपरा सदर प्रखंड में 20 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. दिघवारा प्रखंड के 52 व्यक्तियों की जांच में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एक माह में 66 व्यक्तियों की जांच में तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:मुंबई से पटना पहुंचे 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव, पटना जंक्शन स्टेशन पर की गई जांच
ट्रू नेट और आरटी-पीसीआर से जांच
लहलादपुर प्रखंड में 6 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. रैपिड एंटीजन की रिपोर्ट के अनुसार 51 व्यक्तियों के पॉजिटिव होने की सूचना है. जिले में सभी प्रखंडों में 1,236 व्यक्तियों की जांच में 51 पॉजिटिव पाए गए. जिले में ट्रू नेट से 150 व्यक्तियों की जांच की गई. जबकि आरटी-पीसीआर के माध्यम से 1,314 व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन किया गया है. लेकिन अब तक ट्रू नेट और आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.