बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime News: स्कैनर की मदद से 50 लाख रुपए की शराब जब्त, तीन तस्करों को दबोचा - 50 lakh worth liquor recovered in chapra

बिहार के छपरा में शराब बरामद की गई है.मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ के पास एक शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने स्कैनर मशीन से पकड़ लिया है. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं पुलिस ने इस शराब की खेप के साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर....

छपरा में शराब की बरामदगी
छपरा में शराब की बरामदगी

By

Published : Mar 18, 2023, 1:19 PM IST

छपरा में शराब की बरामदगी

सारण:बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद भी तस्कर इस कारोबार को छोड़ नहीं रहे. ताजा मामले के अनुसार शहर के मांझी थाना क्षेत्र में ट्रक पर लदे शराब की खेप को जब्त किया गया. उत्पाद विभाग की टीम के अनुसार 50लाख रुपये के शराब के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढे़ं-Patna Crime News: पुलिस से बचने के बढ़ाई स्पीड तो डिवाइडर से टकराकर ब्लास्ट हुआ स्कॉर्पियो, शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार

स्कैनर की मदद से शराब जब्त: मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर के पास चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को स्कैनर मशीन की मदद से जांच किया. जिसमें पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक में शराब का खेप है. तभी पुलिस ने ट्रक पर सवार चालक समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि कैमरे की मदद से बलिया मोड़ स्थित चेक पोस्ट पर तलाशी लेते समय ट्रक गुजर रहा था.

"इस बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख से अधिक आंकी गई है. इसे चोरी छुपे ट्रक से लेकर जाया जा रहा था. हालांकि मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर स्कैनर मशीन की मदद से इसे पकड़ने में सफलता मिली है".- रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

कोलकाता लेकर जा रहे थे शराब: ट्रक सवार तस्करों ने बताया कि यह ट्रक अमृतसर से कोलकाता लेकर जाया जा रहा था. इसमें कई विदेशी ब्रांड के शराब रखे हुए थे. इस बरामदगी में पुलिस ने 750ml के 315 कार्टन, 375ml के 100 कार्टन , 180 ml के 59 कार्टन समेत 474 कार्टन शराब बरामद हुए हैं. चालक पवन कुमार ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ का निवासी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

50 लाख का शराब बरामद:उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख से अधिक आंकी गई है. इसे चोरी छुपे ट्रक से लेकर जाया जा रहा था. हालांकि मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर स्कैनर मशीन की मदद से इसे पकड़ने में सफलता मिली है. हमारा यह अभियान लगातार चल रहा है और हमारे सभी चेक पोस्ट पर स्कैनर मशीन की मदद से वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details