बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में 5 लोगों ने युवक को चाकुओं से गोदा, PMCH रेफर - पीएमसीएच

सारण के गांधी चौक के समीप अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पढ़ें ये खबर.

चाकू
चाकू

By

Published : Aug 18, 2021, 7:32 PM IST

सारणः बिहार के सारण जिले में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज छपरा के गांधी चौक (Gandhi Chowk) के पोस्टल कॉलोनी के पास पांच अपराधियों ने बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला (Attack on Biker with Knife) कर दिया. बाइक सवार के घायल होकर गिर जाने पर बदमाश उसकी चेन और नकदी लेकर फरार हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- गंगा में नाव हादसा: राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम

जानकारी के अनुसार बड़ा तेलपा नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास कुमार शैडोफैक्स ई-कॉमर्स कंपनी में कार्यरत है. वह बाइक से कंपनी के काम से जा रहा था. गांधी चौक के पास उसकी बाइक से सिटी बस टकरा गयी. उसके विरोध करने पर बस चालक से कहासुनी और विवाद हो गया. इसके बाद बस चालक ने अपने पांच दोस्तों को घटना की जानकारी देकर बुलाया. मौके पर पहुंचे दोस्तों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. अपराधी बाइक सवार से बैग, सोने की चेन और नकदी छीनकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें- Acid Attack In Nalanda: बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब

गंभीर रूप से घायल विकास कुमार सड़क पर तड़पने लगा. युवक को तड़पता देख स्थानीय लोग उसे इलाज के छपरा सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details