बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : छपरा में कैश वैन से 48 लाख की लूट - कदना बाजार

छपरा में इलाहाबाद बैंक के समीप अज्ञात अपराधियों ने 48 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया. तीन मोटरसाइकिल से आए 6 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

घटनास्थल.

By

Published : Feb 27, 2019, 6:04 PM IST

छपरा: सारण जिले में बड़ी लूट को अंजम दिया गया है. कैश वैन से 48 लाख रुपये की लूट हुई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिसा मामले की जांच कर रही है.

छपरा में इलाहाबाद बैंक के समीप अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना के अनुसार तीन मोटरसाइकिल से आए 6 अपराधियों ने ने इस घटना को अंजाम दिया.

  • कैश वैन से बैंक ले जाया जा रहा था कैश.
  • 48 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर चलते बने अपराधी.
  • हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूट.
  • स्थानीय लोग व कैश वैन के गार्ड मूक दर्शक बने रहे.
  • कैश वैन के ड्राइवर को हथियार से मारकर किया घायल.
  • घायल की शिनाख्त कदना गांव निवासी कौशल कुमार सिंह के रूप में हुई है.
  • सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है इलाज.
    घटनास्थल एवं घायल ड्राइवर.


अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में कैश वैन से बैंक ले जा रहे 48 लाख रुपये की लूट की. गरखा थाना क्षेत्र के कदना बाजार की यह घटना है. इसमें एक गार्ड जख्मी हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details