सारण: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिले में 6 सितंबर को कुल 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बीते दिनों में मात्र 50 कोरोना मरीज पाए गए थे. जिले में जांच के अनुरूप मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. वहीं स्वास्थय विभाग प्रतिदिन 7 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कर रहा है.
47 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल 9,000 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. इस दौरान जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर मात्र 28 रह गई है. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4438 हो गई है.
बढ़ाई गई जांच की संख्या
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. जिले में अब तक करीब 3,916 व्यक्ति पूरे तरीके से स्वस्थय होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही 512 व्यक्ति अभी तक आइसोलेशन वार्ड में और होम आइसोलेशन में रखे गए हैं.
274 कंटेनमेंट जोन को किया गया फ्री
जिले में अब तक 302 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 28 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. वहीं 274 कंटेनमेंट जोन को फ्री कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच प्रारंभ कर दी गई है. इससे पॉजिटिव मरीजों को शीघ्र ही आइसोलेट किया जा रहा है, जिससे इन मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है.